जरौंधी में महिला घर से हुई लापता- खुटार चौकी में मामला दर्ज- पुलिस कर रही खोजबीन
नाम:-. निशा शाह
पति:- विजय शाह
पिता:- ललन प्रसाद शाह
थाना:- वैढन(waidhan)
वर्तमान में ग्राम जरौधी पोस्ट खुटार जिला सिंगरौली (म.प्र.) में रहती हैं जहां महिला 24/08/2022 को सुबह 5 बजे से अपने ससुराल से गायब है पति विजय शाह ने बताया कि किसी तरह से कोई विवाद नहीं हुआ था सुबह घूमने जाने की बात हुई थी लेकिन 5 बजे जब उठकर देखे तो लापता थी
निशा शाह की उम्र 24 वर्ष है उन्होंने नीले कलर का सूट सलवार पहना था । खुटार चौकी में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस मामले की खोजबीन कर रही है।
इसके बारे में कोई सूचना किसी व्यक्ति को मिले तो नीचे लिखे मोबाइल नंबर पर देने की कृपा करें
पिता:- 8120899650
पति:- 9713977300
भाई:- 8516853724