सिंगरौली जिले के बैढ़न मुख्यालय स्थित माजन से आज सुबह 7 बजे करीब 15 लोग छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रमदिहा वाटरफॉल में पिकनिक मनाने गये थे जहां वाटरफॉल में दोपहर करीब 1 बजे नहाने के दौरान 7 लोगों के डूबने की सूचना मिली है इस घटना में अबतक 4 लोगो की मौत हो गई है जबकि अन्य लापता की तलाश छत्तीसगढ़ SDFR एवं पुलिस कर रही है , घटना की जानकारी लगते ही सिंगरौली पुलिस भी परिवार को लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 7 बजे पिकनिक मनाने के लिए सिंगरौली बैढ़न से छत्तीसगढ़ रमदिहा वाटरफॉल के लिए 15 लोग गए थे जिसमें वाटरफॉल का अचानक जलस्तर बढ़ने से ये घटना हुई है।
जो लोग सिंगरौली से कोरिया रमदीहा वाटरफॉल के लिए गए थे उसमें निगाही, जयंत, माजन और घोरौली के सिंह परिवार एवं उनके रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
घटना का रेस्क्यू अभी जारी है ।