भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (एनएससी) में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की शुरुआत हो गई है।
एनएससी द्वारा जन औषधि केंद्र की स्थापना का उद्देश्य सिंगरौली परिक्षेत्र व स्थानीय लोगों को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएँ उपलब्ध करवाना है।
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा आम जनता को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएँ उपलब्ध कराने व जेनेरिक दवाओं के उपयोग के प्रोत्साहन हेतु की गई थी। इसके तहत देश भर में जन औषधि केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां से आम जन कम कीमत पर उच्च गुणवत्तापूर्ण दवाएँ व मेडिकल डिवाइस ले सकते है।
एनसीएल का नेहरू शताब्दी चिकित्सालय सिंगरौली परिक्षेत्र के लोगों को बेहतरीन मेडिकल सुविधा मुहैया करवाने के लिए सदैव तत्पर है व इस दिशा में नित नए कदम उठा रहा है।