सिंगरौली की आवाज न्यूज
एनटीपीसी – विन्ध्याचल नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत परियोजना के आसपास के
विकास एवं सुविधाओं हेतु आवश्यक निर्माण एवं अन्य तरीके के विकास कार्य किये जा
रहे हैं । इसी कड़ी में एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर के अंतर्गत 100 बिस्तरों
वाले नवनिर्मित गर्ल्स हॉस्टल का उदघाटन दिनांक 29.08.2024 को ग्राम-खनुआ
किया गया। इस गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण की कुल अनुमानित लागत लगभग 1.82
करोड़ है। तत्पश्चात एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर द्वारा नवनिर्मित गर्ल्स हॉस्टल,
जिला शिक्षा विभाग के उपयोग, संचालन और रखरखाव हेतु सौंप दिया गया।
इस अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि श्रीमत्ती राधा सिंह पंचायती राज्य मंत्री, मप्र
शासन ने बच्चियों को नवनिर्मित गर्ल्स हॉस्टल समर्पित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा
कि इस गर्ल्स हॉस्टल के शुभारंभ होने से दूर दराज से आने वाली बच्चियों को
शिक्षा ग्रहण करने हेतु सुविधा मिलेगी ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती राधा सिंह पंचयती राज्यमंत्री, मप्र शासन
उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. राजेश मिश्रा, माननीय सांसद सीधी
सिंगरौली की अध्यक्षता में किया गया तथा विशेष अतिथि के रूप में श्री
रामनिवास शाह, विधायक सिंगरौली एवं श्री राजेंद्र मेश्राम विधायक, देवसर शामिल
हुए। साथ ही इस अवसर पर कलेक्टर,सिंगरौली श्री चंद्र शेखर शुक्ला, कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार और मानव संसाधन प्रमुख श्री राकेश
अरोड़ा, उप महाप्रबंधक(नगर अनुरक्षण) श्री विकास कुमार सिंह,
वरिष्ठप्रबंधक(सीएसआर एवं आरएंड आर) श्री महताब आलम एवं उनकी टीम के
साथ-साथ शिक्षा विभाग के अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
एनटीपीसी विंध्याचल सामुदायिक विकास के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है। इस गर्ल्स
हॉस्टल का निर्माण परियोजना सामाजिक उत्थान के प्रति उसकी प्रतिबद्धता और
सार्थक पहलों के माध्यम से स्थानीय समुदाय का समर्थन और सशक्तिकरण करने
के उसके निरंतर प्रयासों का प्रमाण है।