सिंगरौली 31 अगस्त 2024 नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा ने राजस्व और संपत्ति कर शाखा की संयुक्त बैठक
ली l वर्तमान समीक्षा में पाया गया कि संपत्ति कर की वसूली तुलनात्मक रूप से बहुत कम है l इस संबंध में निगुमायुक्त
द्वारा निर्देशित किया गया की वार्ड वार बड़े बकायदारों की सूचीबद्ध कर मांग पत्र जारी किया जाए l बकायदारों द्वारा मांग
पत्र जारी हो जाने के उपरांत संपत्ति कर नहीं जमा करने वाले बड़े बकायदारों के नाम की सूची का प्रकाशन समाचार पत्र एवं
सार्वजनिक स्थलों में प्रदर्शित किया जाए l इसके उपरांत भी यदि संपत्ति कर जमा नहीं करते हैं तो ऐसे बकायदारों के नाम
सार्वजनिक रूप से उधोषित कराए जाएं और उनके विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाए l
निगम आयुक्त द्वारा राजस्व अधिकारी को निर्देशित दिया गया कि सभी जोन कार्यालय का भ्रमण कर संपत्ति
कर की वसूली में गति लाए l जोन कार्यालय सहित मुख्यालय के पृथक-पृथक संपत्ति कर वसूली का लक्ष्य निर्धारित कर पूरा
किया जाए l निगम आयुक्त ने ट्रेड लाइसेंस की समीक्षा के उपरांत राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया कि नगर निगम
सीमा में स्थापित सभी तरह के स्थापित व्यवसाय का सर्वे कर सूचीबद्ध किया जाए एवं जो व्यावसायी बिना ट्रेड लाइसेंस
के व्यवसाय कर रहे हैं उनके ट्रेड लाइसेंस जारी किए जाएं एवं राजस्व की वसूली की जाए l इसके साथ ही सत-प्रतिशत
प्रीमियम एवं मासिक किरायें की वसूली निर्धारित समय में की जाए l बैठक के दौरान उपायुक्त आरपी बेस, रेवेन्यू इंस्पैक्टर
भूपेंद्र सिंह, रणबहादुर सिंह सहित राजस्व विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे l