जिला अस्पताल में नवागत कलेक्टर का औचक निरीक्षण — अव्यवस्थाओं पर नाराजगी, ठेकेदार और लापरवाह स्टाफ पर गिरी गाज
जिला अस्पताल में नवागत कलेक्टर का औचक निरीक्षण — अव्यवस्थाओं पर नाराजगी, ठेकेदार और लापरवाह स्टाफ पर गिरी गाज


सिंगरौली – नवागत कलेक्टर गौरव बैनल ने आज जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें अस्पताल में फैली अव्यवस्थाएं और गंदगी नजर आई, जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की बदहाल स्थिति पर असंतोष जताते हुए संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने ड्यूटी से अनुपस्थित डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश भी दिए।
न्यूज़ प्लस के संवाददाता के सवाल पर कि कई डॉक्टर बिचौलियों के माध्यम से निजी अस्पतालों में मरीजों का इलाज कर रहे हैं — इस पर कलेक्टर ने कहा कि ऐसी गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और शिकायतों के लिए अस्पताल में अलग रजिस्टर रखा जाएगा ताकि आम नागरिक अपनी शिकायत दर्ज करा सकें।



