ट्रान्सफर होने के बाद भी सिंगरौली से नही जाना चाहते है, एसओपी विवेक कुमार
कोल इण्डिया के भ्रष्ट अधिकारी विवेक कुमार का 4 सितम्बर को ही हो गया है, ट्रान्सफर फिर भी सिंगरौली से नही जाना चाह रहे हैं, विवेक कुमार
एनसीएल निगाही में मनमानी भर्ती कराते हैं एसओपी विवेक कुमार
सिंगरौली की आवाज।
सिंगरौली-6 सितम्बर को एनसीएल निगाही में हुई दुर्घटना में ड्राईवर की मौत के बाद बताया जा रहा है कि प्रशासन के नौकरी के आदेश जारी करने के बाद भी कोल इण्डिया के भ्रष्ट अधिकारी विवेक कुमार एनसीएल निगाही की ओबी कम्पनी में मनमानी भर्ती करवाते हैं।
घटना के बाद मिडिया के सवालों से भागते हैं एसओपी विवेक कुमार