सिंगरौली की आवाज।
जिले के बैढ़न जनपद अंतर्गत तेंदुहा सरपंच छोटे सिंह मरावी के नेतृत्व में विस्थापितो की विभिन्न मांगों को लेकर टीएचडीसी अमिलिया कोल माइन कंपनी पिड़रवाह कार्यालय के सामने अनवरत धरना शुरू
सिंगरौली- 07 सितम्बर टीएचडीसी अमिलिया कोलमाईन्स कार्यालय के सामने धरने पर बैठे तेंदुहा सरपंच के साथ विस्थापित युवा बताया जा रहा है कि बैढ़न जनपद अन्तर्गत ग्राम तेंदुहा के सरपंच छोटे सिंह मरावी धरना प्रदर्शनशुरू कर दिया है,कम्पनी विस्थापितांे की मांग पूरा नही कर रही है,मांग पूरा न होने पर आक्रोशमें हैं विस्थपित।
टीएचडीसी अमिलिया कोलमाईन्स कार्यालय के सामने धरने पर बैठे तेंदुहा सरपंच तथा विस्थापित युवा