सिंगरौली की आवाज।
सरई थाना क्षेत्र के बरका-निवास मार्ग धौहनी गांव में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कॉर्पियो वाहन
सिंगरौली-8 सितम्बर बताया जा रहा है कि जिले केसरई थाना क्षेत्र के बरका-निवास मार्ग धौहनी गांव में तेज अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन खाई में गिरी, स्कॉर्पियो वाहन में सवार थे चार लोग, तीन हुए घायल गंभीर रूप से हुए घायल छाया गुप्ता पति गिरीश गुप्ता उम्र 42 साल, गिरीश गुप्ता पिता हजारीलाल गुप्ता उम्र 51 वर्ष, रतन साहू पिता सुरेंद्र साहू उम्र 19 वर्ष ड्राइवर, ग्रामीणों ने एंबुलेंस को दी सूचना।
सभी व्यक्ति मझौली थाना अंतर्गत निवासी बताए जा रहे हैं लोग, सरई थाना क्षेत्र के बरका -निवास मार्ग धौहनी गांव की सुबह की घटना बतायी जा रही है।