सिंगरौली की दुधिचुआ खदान में हादसा सुपरवाइज़र पुष्पेंद्र सिंह की मौके पर मौत!

एनसीएल की दुधिचुआ कोयला खदान में बीती रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है।

सिंगरौली से बड़ी खबर..


जानकारी के मुताबिक, खदान में कार्यरत डोजर मशीन के नीचे आने से एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान पुष्पेंद्र सिंह के रूप में हुई है — जो गजराज कंपनी में सुपरवाइज़र के पद पर कार्यरत थे।
बताया जा रहा है कि पुष्पेंद्र सिंह जिला सीधी के निवासी थे, लेकिन पिछले कई वर्षों से सिंगरौली में ही काम कर रहे थे।

हादसे के बाद खदान परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और खान सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है।

फिलहाल हादसे के सटीक कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है,
लेकिन यह घटना फिर एक बार सवाल खड़ा करती है
कि आखिर खदानों में सुरक्षा इंतज़ाम सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित हैं क्या…?

हम उम्मीद करते हैं कि प्रशासन इस दर्दनाक घटना की पारदर्शी जांच कर मृतक के परिजनों को न्याय और उचित मुआवज़ा दिलाएगा

Related Articles

Back to top button