“युवाओं ने उठाया संकल्प – सिंगरौली बना तम्बाकू मुक्त भारत की दिशा में अग्रसर”

सिंगरौली। (संवाददाता)

जिले में युवाओं को नशे से दूर रखने और स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से “तम्बाकू मुक्त युवा अभियान” की शुरुआत शनिवार को धूमधाम से की गई। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

अभियान की शुरुआत गांधी चौक से विशाल रैली के रूप में हुई, जिसमें सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राएँ, कॉलेज विद्यार्थी, एनसीएल कर्मी, पुलिस एवं स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों ने हाथों में बैनर और तख्तियाँ लेकर लोगों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों से बचने का संदेश दिया।

रैली के दौरान युवाओं ने नारे लगाए —

“स्वस्थ युवा, सशक्त भारत”,

“तम्बाकू छोड़े देश हमारा, नया बने सवेरा प्यारा।”

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ने कहा कि तम्बाकू सेवन न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि यह समाज की प्रगति में भी बाधक है। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस दिशा में जागरूक कर तम्बाकू मुक्त समाज बनाना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिले के सभी विद्यालयों और कॉलेजों को “तम्बाकू मुक्त क्षेत्र” घोषित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। साथ ही तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर निगरानी बढ़ाई जाएगी।

एक छात्रा ने कहा —

“हमने संकल्प लिया है कि न तो तम्बाकू का सेवन करेंगे, न अपने साथियों को करने देंगे।”

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल लगभग 13 लाख लोग तम्बाकू से जुड़ी बीमारियों के कारण अपनी जान गंवाते हैं। ऐसे में सिंगरौली से शुरू हुआ यह अभियान एक प्रेरणादायक उदाहरण बन सकता है।

Related Articles

Back to top button