सिंगरौली
सिंगरौली जिले के मोरवा स्थित CETI के पास से एक मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है जहाँ एक मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति लगभग पाँच दिन से सड़कों पर तड़प रहा है
सिंगरौली जिले के मोरवा स्थित CETI के पास से एक मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है जहाँ एक मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति लगभग पाँच दिन से सड़कों पर तड़प रहा है — उसका हाथ सड़ चुका है, शरीर में कीड़े पड़ चुके हैं… और आसपास इतनी भयंकर दुर्गंध है कि कोई उसके पास तक नहीं जा पा रहा।
सबसे दुखद बात यह है कि स्थानीय लोगो ने उसके इलाज के लिए प्रशासन से गुहार भी लगाई लेकिन अब तक न तो कोई चिकित्सकीय सहायता पहुँची है, और न ही प्रशासन की ओर से कोई मदद मिल पाई है।
प्रशासन से अपील है कि तत्काल संज्ञान लेकर इस व्यक्ति का इलाज करवाए, ताकि उसकी जान बचाई जा सके और मानवता पर से भरोसा कायम रहे।
#SingrauliNews #HumanityFirst #BreakingNews #LocalReport #MadhyaPradeshNews #SocialAwareness #HelpTheNeedy #VoiceOfPublic #ViralNews




