सिंगरौली से बड़ी खबर 15 वर्षीय मासूम नीलम यादव लापता, परिजन परेशान

सिंगरौली से बड़ी खबर

सिंगरौली से बड़ी खबर 15 वर्षीय मासूम नीलम यादव लापता, परिजन परेशान

बरगवां थाना क्षेत्र, ग्राम बड़ोखर (जिला सिंगरौली)
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से चिंताजनक खबर सामने आई है, जहाँ 16 वर्षीय मासूम नीलम यादव बीते एक महीने से लापता है। परिजनों ने पहले आसपास और रिश्तेदारी में तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने बरगवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लापता बच्ची की खोज शुरू कर दी है।
फरियादी राजकुमार यादव, निवासी ग्राम बड़ोखर ने बताया कि उनकी बेटी नीलम यादव (उम्र लगभग 15 वर्ष) कक्षा 10वीं की छात्रा है।
22 अगस्त की सुबह वह अपने काम पर गए थे और शाम को लौटने पर बेटी घर पर नहीं मिली। पत्नी ने बताया कि नीलम शाम को “बाबा के घर पाही” जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन उसके बाद से वह वापस नहीं लौटी।
परिजनों ने रिश्तेदारी और आस-पड़ोस में काफी खोजबीन की, पर कोई सुराग नहीं मिला। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी नीलम जनवरी 2024 में घर से बिना बताए निकल गई थी और बाद में ग्राम भौडार में मिली थी।
फरियादी ने शंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बच्ची को बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया है।
पुलिस अब हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।
अपील:
यदि किसी को नीलम यादव के बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया बरगवां थाने या निकटतम पुलिस चौकी में तुरंत सूचित करें।
#Singrauli #SingrauliNews #SingrauliKiAwaazNews #BargawanThana #MissingGirl #NeelamYadav #Breaking

Related Articles

Back to top button