सिंगरौली
सिंगरौली- एनसीएल (Northern Coalfields Limited) की अमलोरी, झिंगुरदा और खड़िया खदानों में कलिंगा कमर्शियल कॉरपोरेशन लिमिटेड (KCCL) द्वारा तैनात सुरक्षा एजेंसी पर गंभीर श्रम कानून उल्लंघन के आरोप लगे हैं
सिंगरौली-
एनसीएल (Northern Coalfields Limited) की अमलोरी, झिंगुरदा और खड़िया खदानों में कलिंगा कमर्शियल कॉरपोरेशन लिमिटेड (KCCL) द्वारा तैनात सुरक्षा एजेंसी पर गंभीर श्रम कानून उल्लंघन के आरोप लगे हैं।
सूत्रों के अनुसार, KCCL ने इन परियोजनाओं में जिस सुरक्षा एजेंसी को नियुक्त किया है, वह सुरक्षा गार्डों और गनमैनों से हर दिन 12 घंटे की ड्यूटी ले रही है — महीने के सभी 30 दिन — बिना किसी साप्ताहिक अवकाश या प्रतिकारी विश्राम दिवस के।
इतना ही नहीं, एजेंसी द्वारा न तो अपने कर्मचारियों का ईपीएफ (EPF) अंशदान जमा किया जा रहा है और न ही सरकार द्वारा तय न्यूनतम वेतन दरों के अनुसार भुगतान किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा कर्मियों को केवल 50% वेतन ही दिया जा रहा है, जो कि सीधा श्रम कानून का उल्लंघन है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मांग की गई है 




