सिंगरौली जिले में नए कलेक्टर गौरव बैनल के पदभार संभालने के बाद जनता के दिलों में नई उम्मीदों का उजाला फैल गया है! वो उम्मीद… जो शायद अब तक कहीं खो चुकी थी आज फिर से जाग उठी है

आज कलेक्टर कार्यालय में हुई जनसुनवाई

सिंगरौली
जिले में नए कलेक्टर गौरव बैनल के पदभार संभालने के बाद
जनता के दिलों में नई उम्मीदों का उजाला फैल गया है!
वो उम्मीद… जो शायद अब तक कहीं खो चुकी थी
आज फिर से जाग उठी है!

आज कलेक्टर कार्यालय में हुई जनसुनवाई में
जनता का सैलाब उमड़ पड़ा।
लंबी-लंबी कतारें, हाथों में आवेदन लिए लोग —
हर किसी के चेहरे पर एक ही उम्मीद,
अब हमारी बात जरूर सुनी जाएगी!

कोई राशन की परेशानी लेकर आया,
कोई ज़मीन के विवाद में न्याय मांगने पहुंचा।
कहीं स्वास्थ्य और पेयजल की समस्या,
तो कहीं ओबी कंपनी के खिलाफ शिकायतें!

वहीं कुछ छात्राएं भी पहुंचीं
जिन्होंने कहा कि छात्रावास में खाने-पीने की व्यवस्था बेहद घटिया है,
उन्हें उम्मीद है कि कलेक्टर गौरव बैनल इस पर कार्रवाई करेंगे।

Related Articles

Back to top button