मध्यप्रदेश के सीधी जिले से एक बड़ी

मध्यप्रदेश के सीधी जिले से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर एस. बी. खरे के मुंह पर कालिख पोत दी।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब सिविल सर्जन डॉक्टर एस. बी. खरे सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर न होकर एक निजी अस्पताल में उपचार करा रहे थे।
इसी बात को लेकर शिवसेना नेताओं ने नाराज़गी जताई और विवेक पांडे अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे, जहां उन्होंने डॉ. खरे के मुंह पर कालिख पोत दी।

घटना के बाद विवेक पांडे स्वयं थाने पहुंचे और गिरफ्तारी देने की घोषणा की।
वहीं अब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के बाद इलाके में चर्चा का विषय बन गया है और प्रशासनिक हलकों में भी इस पूरे मामले को लेकर हलचल मच गई है।

अब देखना यह होगा कि इस विवादित कदम पर शिवसेना की प्रदेश इकाई क्या रुख अपनाती है
और डॉक्टर पर कालिख पोतने जैसी कार्रवाई पर जिला प्रशासन आगे क्या कदम उठाता है।

Related Articles

Back to top button