सिंगरौली: विधायक रामनिवास शाह ने खरीफ फसल नुकसान पर केंद्र सरकार से की मुआवज़े की मांग

सिंगरौली: विधायक रामनिवास शाह ने खरीफ फसल नुकसान पर केंद्र सरकार से की मुआवज़े की मांग
सिंगरौली।
लगातार हुई अतिवृष्टि (भारी बारिश) से जहां सिंगरौली जिले के किसान भारी नुकसान झेल रहे हैं, वहीं अब इस मुद्दे को लेकर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 80 सिंगरौली के विधायक रामनिवास शाह ने केंद्र सरकार से किसानों के लिए आर्थिक राहत की मांग की है।
विधायक रामनिवास शाह ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि जिले में हाल ही में हुई चार दिनों की लगातार बारिश से खरीफ की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि धान, मक्का, उड़द, अरहर जैसी फसलें पूरी तरह से जलमग्न हो गईं, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है।
पत्र में विधायक ने स्पष्ट लिखा है कि स्थिति की राजस्व और कृषि विभाग से जांच कराई जाए और प्रभावित किसानों को सहायता राशि प्रदान की जाए, ताकि वे दोबारा खेती के लिए सक्षम हो सकें।
शाह ने कहा कि जिले के हितग्राही और किसान समुदाय वर्तमान में संकट की स्थिति में हैं, ऐसे में सरकार द्वारा त्वरित सर्वे और राहत राशि का वितरण बेहद जरूरी है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाते हुए जल्द से जल्द राहत उपायों की घोषणा करे
#SingrauliNews #RamNiwasShah #KharifFasalNuksan #FarmersRelief #MPNews #SingrauliKiAwaaz #KisanSahayata #MadhyaPradesh #GroundReport #ShivrajSinghChouhan





