नगर निगम परिषद अध्यक्ष की अध्यक्षता में दूसरे दिन भी हंगामे के साथ चली परिषद
नगर विकास के संबंध में लिये गये महत्वपूर्ण फैसले
सिंगरौली की आवाज
सिंगरौली- बैढ़न नगर पालिक निगम सिंगरौली के परिषद अध्यक्ष देवेश पाण्डेय की अध्यक्षता एवं विधायक रामनिवास शाह व नगर पालिक निगम सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल, मेयर इंन काउसिल के सदस्य खुर्शिद आलम, शशि पुष्पराज सिंह, अंजना शाह, शिवकुमारी बर्मा, अर्चना विश्वकर्मा, श्यामला, रीता देवी प्रजापति, बबली शाह, राम गोपाल पाल , आयुक्त नगर निगम डी.के शर्मा के उपस्थिति निर्धारित समयानुसार परिषद की बैठक का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया।
वही आज परिषद की दूसरे दिन बैठक के दौरान सर्व प्रथम पार्षदो के प्रश्नो का उत्तर दिया गया इसके तत्पश्चात परिषद के एजेडा विंदुंओ मे शामिल विषयो पर चर्चा के उपरांत निर्णय लिया गया जिसमें शिवाजी कम्पलेक्स के बगल की रिक्त भूमि के दो प्लाट छोड़कर शेष भूमि पर शिवाजी कम्पलेक्स के दुकानदारो एवं रहवासियो हेतु व्यवस्था किये जाने के पश्चात अग्रिम कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया और वही साथ ही आज निगम के दो अधिकारी एक एसडीओ व एक वित्त उपायुक्त को सभी पदो से पृथक कर कार्यालय मे कार्यरत रहेंगे और आगे जांच मे नियमितता पाये जाने पर अधिकारी कर्मचारी के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।
वही गनियारी व्यावसायिक शापिंग प्लाजा के संबंध में निर्णय लिया गया कि प्लाजा के दुकानदारो के व्यवस्था हेतु काली मंदिर रोड सुलभ कम्पलेक्स से मेन रोड तक एवं धर्मशाला की भूमि पर अस्थाई दुकान निर्माण कराकर दुकानदारो को दिया जाये और प्लाजा के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन के साथ अगली परिषद बैठक मे रखे जाने का निर्णय लिया गया और वही निगम के विभिन्न कार्यो हेतु 500 श्रमिको को सेडमैप से लिये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया और शेष सभी प्रस्ताव परिषद की अगली बैठक में रखे जाने का निर्णय लिया गया।
उक्त परिषद बैठक में नेता प्रतिपक्ष सीमा जायसवाल, पार्षद भारतेन्दु पाण्डेय, राममिलन भारती, अखिलेश सिंह, संतोष शाह, आशीष बैस, परमेश्वर पटेल, अनिल बैस, सत्रुहनलाल शाह, लालसा यादव, रामगोपाल पाल, रामनरेश शाह, शिवशंकर, नीलम गुप्ता, प्रेमसागर मिश्रा, गौरी अर्जुन दास गुप्ता, अनुष्का अमित यादव, बंतो कौर, कमलेश कुमार वर्मा, संजय कुमार सिंह सहित पार्षद गण व निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।