आज से ही दिन रात कार्य कर समय सीमा पर तैयार करने का दिये निर्देशः- श्री राजेन्द शुक्ल उप मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन
सिंगरौली सिंगापुर बनेगा विकास का कारवा ऐसा ही बढ़ता रहेगा।
सिंगरौली – उपमुख्यमंत्री मध्यप्रदेश श्री राजेन्द शुक्ल द्वारा केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत क्रिटकल केयर हास्पिटल ब्लाक का विधिवत पूजा अर्चन कर कार्य को मूर्त रूप दिये। एवं भूमि पूजन के बाद ही संबंधित एजेंसी को इस आशय के निर्देश दिये कि यह कार्य दिन रात किया जाकर कार्य को समय सीमा में पूर्ण करे।
विदित हो कि क्रिटकल केयर हास्पिटल का ब्लाक का भूमि पूजन श्री राजेन्द्र शुक्ला उप मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के मुख्य अतिथि में एवं श्रीमती राधा सिंह राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अध्यक्षता में एवं डॉ. राजेश मिश्र सांसद सीधी सिंगरौली के गरिमामय उपस्थिति में एवं श्री कुवर सिंह टेकाम विधायक धौहनी, राजेन्द्र मेश्राम विधायक देवसर, विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल, राम निवास शाह विधायक सिंगरौली, श्रीमती रानी अग्रवाल महापौर नगर निगम सिंगरौली, दिलीप शाह अध्यक्ष सिंगरौली विकास प्राधिकरण, श्री देवेश पाण्डेय अध्यक्ष नगर पालिक निगम सिंगरौली कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदित गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, नगर परिषद अध्यक्ष बरगवा श्रीमती प्रमिला बर्मा, जनपद अध्यक्ष देवसर प्रणव पाठक के गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि काफी दिनो से क्रिटकल केयर हास्पिटल का कार्य निर्माण कार्य के जगह को लेकर लंबित था। जिसके फलस्वरूप यह कार्य विलंब हुआ है अब मेडिकल कालेज के ही पास इस
का निर्माण कार्य आज से ही प्रारंभ होगा। जो दिन रात में लगातार कार्य कर समय पर पूर्ण किया जायेगा। अभी
600 बेड का तैयार होगा। शीघ्र ही विस्तारीकरणकरण अतिरिक्त 100 से अधिक बेड सम्मिलित किये जायेगे। उन्होने कहा कि मेडिकल कालेज एक जिले का बदलता स्वारूप दिखाता है । जिससे कि हमे विकशित भारत की तस्वीर को परिलंक्षित करता है। इसके लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की देन है । लगातार ऐसे विकास के कार्य प्रदेश में हो रहे है। उन्होने कहा कि आने वाले दिनो में सिंगरौली सिंगापुर बनेगा। वही रेलवे लाईन का कार्य एवं सीधी सिंगरौली एनएस 39 का
मार्ग ।बड़ी तेजी के साथ किया जाकर पूर्ण किया जायेगा जो विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उप मुख्यमंत्री ने औद्योगिक कम्पनियों से विस्थापित हो रहे परिवारो को उचित लाभ दिलाने के साथ साथ इनकी समस्याओ का निराकरण करने के भी जिला प्रशासन को निर्देश दिये वही राज्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती राधा सिंह के द्वारा भी अपने उद्बोधन में कहा कि सिंगरौली जिले के विकास के लिए हमारे उप मुख्यमंत्री जी कटिबद्ध है। सिंगरौली जिले के प्रभारी मंत्री थे उस समय भी जिले में विकास की गंगा बहाकर
कई जिले को सौगात दिये है। आगे भी आप इसी तरह से इस जिले को विकास की बडी सौगात देते रहेगे। संसाद डॉ. राजेश मिश्र ने भी अपने उद्बोधन में उप मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञाता जाहिर करते हुये कहा कि मुझे अपार हर्ष है। कि मेरे सांसद के तीन माह के अंदर ही सीधी एवं सिंगरौली जिले के लिए आपने विकास की बडी सौगाते दी है। आज आप ने जहा बहु प्रतिक्षित गोपद पुल का लोकापर्ण एवं सिंगरौली जिले में क्रिटकल केयर हास्पिटल की सौगात दी है । विधायक सिंगरौली राम निवास शाह के द्वारा भी जिले के विकास से संबंधित माग पत्र दिया जाकर उप मुख्यमंत्री से आपेक्षा किया कि शीघ्र ही इन माग पत्र पर भी आपका मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राम लल्लू बैस, सुभाष बर्मा, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी, बीरेन्द मिश्रा, प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष नरेश शाह, वरिष्ट समाजसेवी सुन्दर लाल शाह, राज कुमार दुबे, संतोष बैस, राजेश तिवारी, विनोद चौबे, वशिष्ट पाण्डेय, रजनीश पाण्डेय, डीएन शुक्ला, अरूण देव पाण्डेय, नीरज सिंह सहित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार बर्मा, एसडीएम सृजन बर्मा, राजेश शुक्ला, मेडिकल कालेज के डीन डॉ. दत्ता, सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द सिंह, सहित जिले के अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी चिकित्सालय के डाक्टर गण आम जन मानस उपस्थित रहे।