सिंगरौली की आवाज।
मोरवा में सफाई करते समय सफाई कर्मी की करन्ट लगने से हुई मौत
सिंगरौली-24 सितम्बर-जिले के मोरवा थाना क्षेत्र के वार्ड क्र.-5 नेहरू नगर में घर की छत पर सफाई कर रहे नगर निगम के सफाई कर्मी की करन्ट लगने से मौत हो गई, घटना के बाद अफरा-तफरी का महौल बन गया, पुलिस के मुताबिक सफाई कर्मी अनुप वालमीकि पिता अशोक वालमीकि निवासी नेहरू नगर शैलेन्द्र सूर्यवंशी के घर के छत पर सफाई करने गया था, जहां घास की सफाई करने के दौरान छत से सटकर 440 वोल्ट के बिजली की तार के चपेट में आ गया। करन्ट लगने से नेहरू नगर निवासी सफाई कर्मी अनुप वालमीकि की तुरन्त मौत हो गई, घटना के बाद लोगों ने शव को निचे उतार कर रखा एवं पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मोरवा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। कुछ ही देर में नगर निगम के सफाई कर्मी भी घटना स्थल पर पहुंच गये, घर के मालिक पर सबुत छिपाने का आरोप लगाते हुए उचित न्याय की मांग करने लगे।
हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने समझाईस देकर मामले को शांत कराया। इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।