सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतों का करे निराकरणः-कलेक्टर
संबल योजना के पात्र हितग्राही जिनका पंजीयन नही किया गया है उनका किया जाये पंजीयनः- कलेक्टर
सिंगरौली 9 सितम्बर 2024/ सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतों का जिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा निराकरण नही कराया जा रहा है यह अत्यन्त ही खेदजनक है जिसके कारण जिले की ग्रेडिग प्रभावित हो रही है जिन अधिकारियो के विभागो के में सीएम हेल्प लाईन के शिकायतो का लक्ष्य के अनुसार निराकरण नही किया गया है वे एक संप्ताह में शिकायतो का निराकरण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा विभागीय अधिकारियो को दिया गया।
कलेक्टर ने 50 दिवस, 100 दिवस एवं 300 दिवस से लंबित शिकायतो के निराकरण की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी लंबित शिकायतो का संतुष्टि पूर्वक निराकरण सुनिश्चित करे साथ ही जन सुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रो का भी निराकरण विभागीय अधिकारी समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने पीएम जन मन योजना के तहत आयोजित किये जा रहे आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, ई केवाइसी का कार्य शिविर के दौरान शत प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करे। कार्य मे प्रगति लाए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि निराश्रित पशुओं को लगातार अभियान चलाकर गौ शालो में भेजे जाने की कार्यवाही करे।
कलेक्टर ने खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि समय पर राशन की दुकानो से खाद्यान का वितरण सुनिश्चित कराये। साथ ही राशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को निर्धारित समय पर राशन को वितरण किया जाये यह भी सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारियो सहित राजस्व अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये कि मतदाता सूची जो सुधार कार्य किया जा रहा है सभी बीएलओ अपने अपने क्षेत्र में पहुचकर मतदाता सूची का कार्य किया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही निर्धारित समय पर मतदाता सूची का पूर्ण किया जाये इसके लिए उपखण्ड अधिकारी अपने स्तर से मानीटरिंग करते रहे। वही उपस्थित अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना घटित होती है वहा पर तत्काल पहुचकर राहत एवं बचाव के कार्य शुरू कराये। कलेक्टर ने मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को इस आशय के निर्देश दिये कि चिकित्सालयो में सुरंक्षा व्यवस्था से संबंधित जो निर्देश दिये गये साथ समिति गठित की गई है उसके तहत पूर्ण रूप से व्यवस्था चाक चौबंद रखे।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सूचना तंत्र का मजूबत बनाये ताकि घटना होने पर तत्काल इसकी जानकारी मिल सके। कलेक्टर ने जिले में चल रहे विकास के कार्यो को समय सीमा में गुणवत्ता के पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द सिंह नागेश, अपर कलेक्टर अरविंद झा, पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सृजन बर्मा, राजेश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, तहसीलदार रमेश कोल, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, सीएमएचओ एन.के जैन, उप सचालक कृषि आशीष पाण्डेय, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, उपायुक्त सहकारिता पी.के मिश्रा, जिला आपूर्ति अधिकारी पी.सी चन्द्रवंशी, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।