सिंगरौली- बिरकुनिया सरपंच ने जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखकर सचिव को यथावत रहने का किया जिक्र
सरपंच और ग्रामीणों ने मिलकर पूर्व सचिव पर मनमानी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं
भ्रष्टाचार के आरोप में पूर्व सचिव विजय सोनी को पुनः ग्राम पंचायत में पदस्थ करने का प्रयास किया जा रहा है जबकि विजय सोनी को भ्रष्टाचार के और सरकारी गबन के आरोप में हटाया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में विगत छः माह से किसी भी प्रकार का कार्य नहीं चल रहा है नहीं हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ मिल पा रहा है। हम सब ग्रामीणों ने मिल कर अपने ग्राम पंचायत की पढ़ी लिखी महिला को सरपंच निर्वाचित किया था कि चुनाव में जो प्रतिद्वन्दी थे वे या तो खुद या अपने रिस्तेदारों को चुनाव लडवाये थे। हार जाने के कारण परेशानकर कार्य को रोक रहे है जिसमें अरविन्द कुश्माकर प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला बिरकुनिया अपने कार्य को न करते हुये ग्राम पंचायत में अनावश्यक अवरोध पैदा करते रहते है।
ये माध्यमिक शाला बिरकुनिया में अशील डान्स के आरोपी भी है। पियूष कुमार कुश्माकर राचिय ग्राम पंचायत वस्मानी एवं खिरवा जो 18 लाख के गमन के आरोपी है। अपना कार्य न करते हुये ग्राम पंचायत के कार्य को रोकने के प्रयास में लगे रहते है। इसी प्रकार पूर्व सरपंच उमेश वैस तथा उपसरपंच प्रत्याशी अनील वैस, रामजी गुर्जर , कविता सोनी पत्नी विजय सोनी मिलकर ग्राम पंचायत के कार्य को रोकने के लिए कोई न कोई बहाना बनाकर रोकते रहते है व ग्राम पंचायत को परेशान करते है। हमलोगों को बोला जाता है कि हमारे पार्टी की सरकार है मंत्री एवं अधिकारी हमारी जेब में है हम सब मिलकर सरपंच को हटाकर ही दम लेंगे।
अभी जो सचिव प्रदीप कुमार दुबे पदस्थ हुए थे उन्हें हटाकर फिर से विजय सोनी को नियुक्त करा देंगे। देखते है ग्राम पंचायत के कार्य कैसे होते हैं? जबकि पूर्व में पदस्थ सचिव श्री सोनी जी को कोई काम नहीं आता है और न ही ग्राम पंचायत में कभी आते हैं जब भी यदि मूलवश ग्राम पंचायत में आ गये तो विरोधियों के साथ बैठकर ग्राम पंचायत के शिकायत कराने में विरोधियों को ये कहते है कि मेरी पत्नी भाजपा की नेता हैं मेरे पार्टी की सरकार है।
हम ग्रामीण जन मांग करते हैं कि ग्राम पंचायत का काम जो पिछले छः माह से बन्द है वह चालू हो, हम सबको रोजगार मिले , शासन के योजनाओं का लाभ मिले ऐसी स्थिति में वर्तमान में पदस्थ सचिव श्री प्रदीप कुमार दुबे को यथावत ग्राम पंचायत बिरकुनिया में रखा जाय यदि सचिव को हटाया जाता है तो हम ग्रामीण जन भूख हड़ताल करेंगे जिसकी जबावदारी शासन प्रशासन की होगी।
पूरा वीडियो यहां देखें