सगे भाई ने सम्पति लूटकर जान से मारने की दी धमकी
सिंगरौली के माड़ा से अमिलवान निवासी अशोक कुमार कुशवाहा ने सगे भाई पर लगाया बड़ा आरोप
आरोपियों से तंग आ चुका है अशोक कुमार कुशवाहा
सिंगरौली की आवाज
सिंगरौली-जिले के माड़ा थाना अन्तर्गत अमिलवान निवासी अशोक कुमार कुशवाहा ने बताया कि उनके सगे भाई राजलाल कुशवाहा ने पिछले 3 साल से मारपीट करते आ रहे हैं बताया जा रहा है कि पट्टे कब्जे की भूमि पर सगे भाई ने जबरन कब्जा कर लिया है, अशोक कुमार कुशवाहा ने यह भी बताया कि आरोपियों ने पिछले जून माह से कई बार दीवाल, बान्ड्रीवाल तथा मकान तोड़कर ध्वस्त कर दिये हैं, उनका कहना है कि माड़ा थाना, तहसील, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली और जिला कलेक्टर को आवेदन दे चुका हू़ं, किन्तु अब तक कोई ठोस कार्यवाही नही हो रही है। उन्होंने बताया कि जब माड़ा तहसील में अपनी समस्या को लेकर गये तो माड़ा तहसीलदार ने हमें डांटकर भगा दिया, अशोक कुमार कुशवाहा एवं उनकी पत्नी लगातार शासन प्रशासन का चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते वे लगातार परेशान हैं। आवेदक ने फिर से एसपी एवं कलेक्टर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।