सिंगरौली की आवाज।
सरई में 108 चालक और उसके सहयोगियों पर रिश्वत लेने का लगा आरोप
सिंगरौली 09 सितम्बर जिले के सरई तहसील अन्तर्गत कि ग्राम पोखरी टोला निवासी ने सरई में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में देर रात बृजेष कुुमार यादव ग्राम पोखरी टोला निवासी ने एक महिला सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के जहांॅ महिला की गम्भीर हालत को देखते हुए डाक्टर सुषमा साहू ने बताया सरई से बैढ़न रेफर कर दिया रेफर के बाद 108 एम्बुलेन्स चालक ने रास्ते में गाड़ी रोक कर एम्बुलेन्स के कर्मचारी एवं ड्राईवर से पैसे मांगे पिड़ीत महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि रिश्वत के पैसे नही देने से एम्बुलेन्स के ड्राईवर व उसके सहयोगियों ने एम्बुलेन्स से उतारने की धमकी दी थी, जिसके बाद गुस्साये परिजनों ने जमकर हंगामा किया था,
सरई में 108 चालक के ड्राईवर पर रिष्वत लेने का मामला आया सामने का लगा आरोप हुए