नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से डेढ़ लाख रूपये की हुई ठगी
धोखाधड़ी का मामला आया सामने
सिंगरौली 11 सितम्बर-जिले के पचौर में पंकज शुक्ला पॉलिटिकल कॉलेज के ठीक सामने किराने का दुकान चलाकर अपना गुजरा कर रहे थे इसी दौरान उनकी मुलाकात मनोज दुबे से हुई उन्होंने कहा तुम्हारी ड्यूटी कंडोई में लगवा देते हैं हमारी पहचान बड़े नेताओं से है इसके लिये डेढ़ लाख रुपये लगेंगे पंकज शुक्ला ने फोन के माध्यम से अपने रिश्तेदार से 80 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये बाकी का पैसा उन्होंने निगाही में कैश दिया ।
बात इतने में नही रुकी पंकज शुक्ला ने बताया कि मनोज दुबे ने उन्हें एक और भरोशा दिलाया कि ड्यूटी तो मिल ही जायेगी 8 घण्टे ड्यूटी करने के बाद बाकी समय बचेगा तो तुम खाद बीज का दुकान खोल लो इसके लिये 3 लाख 50 हजार रुपये लगेंगे और हम तुम्हारा रजिस्ट्रेशन करवा देंगे और 10 लाख का माल दुकान के लिये दे देंगे इसके बाद पंकज शुक्ला ने बताया कि उन्होंने किराना दुकान का पूरा समान बेचकर फिर 3 लाख 50 हजार बीज भंडार के दुकान के रजिस्ट्रेशन और सामान के लिये दिया लेकिन आज 6 से 7 महीने हो जाने के बाद भी उन्होंने कोई काम नही किया। जिससे मैं परेशान हूँ।