माड़ा थाना अन्तर्गत अमिलवान निवासी अशोक कुमार कुशवाहा ने एक बार फिर एसपी और कलेक्टर को आवेदन देकर लगाई है, न्याय की गुहार
अभी तक नही हुई आरोपियों पर कोई कार्यवाही
घर से बेघर हो चुके अशोक कुमार कुशवाहा को नही मिल रहा न्याय
तहसील माड़ा जाने पर नायब् तहसीलदार सुनील दत्त बोले जाओ भागे नही हैं, तुमहारे नौकर
सिंगरौली 11 सितम्बर- जिले के माड़ा थाना अन्तर्गत अमिलवान निवासी को नही मिल रहा न्याय के सगे भाई ने 19 जून को लड़ाई-झगड़ा व मारपीट कर 22 जून को मकान तोड़कर ध्वस्त कर दिये हैं, तथा घर में रखे सामान की क्षतिपूर्ति कर दिये हैं, 11 अगस्त को फिर आरोपी बड़े भाई ने लड़ाई-झगड़ा व मारपीट किया, तथा पूरी सम्पति लूट लिए हैं, आरोपी भाई ने जान से मारने की धमकी भी दिया है, आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही हो रही है, अशोक कुमार कुशवाहा ने न्याय की गुहार लगाने जब तहसील माड़ा गये तो नायब् तहसीलदार सुनील दत्त ने डांटकर भगाते हुए बोले जाओ भागो तुमहारा नौकर नही हैं,आरोपियों ने अशोक कुमार कुशवाहा पर झूठा मुकदमा पंजीबद्ध करवा दिया है,
आरोपियों ने पिछले 3 साल से मारपीट करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक अशोक कुमार कुशवाहा को न्याय नही मिल पा रहा है,