सिंगरौली की आवाज।
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आयी सामने
बैढ़न थाना रोड मुख्य तिराहे पर हो सकता है, कभी भी बड़ा हादसा
बैढ़न थाना रोड आंगनबाड़ी केन्द्र के पास रोड के बीचो-बीच लगे ट्रान्सफार्मर के बाहर करन्ट व केबल प्रवाहित तारों का है, जंजाल
कोई कदम नही उठा रहा है, बिजली विभाग
सिंगरौली 12 सितम्बर-जिले में बैढ़न थाना रोड आंगनबाड़ी केन्द्र के पास मुख्य तिराहे पर ट्रान्सफार्मर में तार लटक रहा है, जो कभी भी खतरा बन सकता है, जिससे राहगीर तथा क्षेत्र के लोगों को बहुत बड़ा जनहानि हो सकता है, ट्रान्सफार्मर के बाहर लटक रहे करन्ट प्रवाहित केबल व तारों का जंजाल बिजली विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे हैं, क्षेत्र मंें अधिकतर स्थानों पर रोड के बीचो-बीच लगे ट्रान्सफार्मर के बाहर तार लटक रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे हैं,
जिला एवं सत्र न्यायालय रोड में भी कई स्थानों पर सड़क के बीचो-बीच लगे ट्रान्सफार्मर के बाहर तार लटक रहा है, जो बहुत बड़ा खतरे का कारण है, लेकिन बिजली विभाग कोई ध्यान नही दे रहा है,
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से क्षेत्र के लोगों को कभी भी क्षति हो सकता है।