सिंगरौली की आवाज।
गांधी जी की विरासत बचाने के लिए जलाया गया न्याय का दीप
सिंगरौली-12 सितंबर-गांधी जी की विरासत बचाने के लिए न्याय के दीप जलाएं 100 दिन का सत्याग्रह का कार्यक्रम
बैढ़न जय स्तंभ के पास दिप जलाकर कार्यक्रम संपन्न किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गांधी लोहिया विचारक अवधेश जी एवं लक्ष्मीचन्द्र दुबे जी मौजूद
रहे
यह कार्यक्रम 11 सितंबर से 19 दिसंबर तक सत्याग्रह का कार्यक्रम देश के अलग-अलग जगह मनाया जा रहा है वाराणसी राजघाट के समापन अवसर पर सिंगरौली जिले और कई राज्य से लोग वाराणसी राजघाट पहुंचेंगे।