सिंगरौली की आवाज।
शहर मेें विस्फोटक पदार्थ लोड ट्रक के टायर में लगा आग, टला बडा हादसा पुलिस की सक्रियता से बुझाई गयी आग,
प्रतिबंधित मार्ग से आ रहा था, ट्रक
ट्रक में नही था, फायर फाईटिंग सिस्टम
सिंगरौली–13 सितम्बर करीब 15 साल पहले हुए विस्फोट कांड की यादें लोगों के जेहन में आने लगी गुरूवार को सुबह शहर में माजन मोड़ के पास विस्फोटक पदार्थ अमोनियम, नाईट्रेट से लोड ट्रक में आग लग गयी, ट्रक के
टायर में आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरा का माहौल बन गया, राहत की बात यह है कि सड़क में जहां पर आग लगी थी, वहां पर एक यातायात पुलिसकर्मी ड्यूटि कर रहा था, ड्यूटि में तैनात पुलिसकर्मी ने ट्रक में लगे आग के धुआं को देखकर ट्रक को रोकवाकर फायर अमले को सूचना दिया, सूचना देकर आग बुझाने का प्रयास करने लगा, सूचना के बाद तत्काल ट्रक में लगे आग को बुझा दिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया विस्फोटक सामग्री को लोड किये, जिस ट्रक में आग लगी थी, उसमें फायर सिस्टम नही लगा था, जबकि नियम के अनुसार विस्फोटक परिवहन करने वाले ट्रको में टायर की हालत इतनी खराब है किउसे फिटनेस प्रमाण-पत्र ही नही दिया जाना चाहिए था, पुलिस ने बताया कि विस्फोटक से लोड 2 ट्रक चालक आगे-पिछे चल रहे थे, ट्रक उड़िसा से बलियरी सोलार कम्पनी में आ रहे थे।ट्रक नं0-ओडी 05 एजे 7633 के टायर में आग लगी थी, जबकि थोड़ी दूर चल रहे ट्रक ओडी 05 में, एजे 7637 में भी विस्फोटक सामग्री लोड थी,
यदि समय रहते आग पर काबू न पाया गया होता तो दोनो ट्रक में आग इतना तेज था कि दुर्घटना हो सकती थी।