सिंगरौली की आवाज।
40 मिनट लेट सिंगरौली से चली, 5 घण्टे देरी से दिल्ली पहुंची सुपरफास्ट एक्सप्रेस
बुधवार को सिंगरौली से दिल्ली वाली ट्रेन 22167 ने यात्रियों को रूलाया
सिंगरौली 13 सितम्बर-हजरत निजामुदिन एक्सप्रेस नई दिल्ली का सुपरफास्ट उर्जाधानी एक्सप्रेस ने पूरे रास्ते यात्रियों को रूलाया, बुधवार को सिंगरौली से 40 मिनट लेट से 11ः10 बजे चली ट्रेन ढ़ाई घण्टे में महज 57 किलोमीटर की दूरी तय कर सरई पहुंच पायी थी, 11ः35 की बजाय 13ः55 बजे पहुंची ट्रेन की यही स्थिति दिल्ली पहुंचने तक बनी रही, जहां पर गुरूवार की सुबह यह ट्रेन अलसुबह 4ः40 बजे पहुंचने की बजाय 9ः34 बजे 5 घण्टे देरी से पहुंची, रात में भी यह ट्रेन गती नही पकड़ सकी आगरा, मथुरा में स्टेषनों पर भी 5 घण्टे से भी अधिक देरी से चली, सिंगरौली से ट्रेन में सवार हुए लोगों ने यही षिकायत की है कि ट्रेन को समयबद्धता के साथ क्यों नही चलाया जा रहा है।
यहां तक की ढ़ाई घण्टे में सिंगरौली से सरई पहुंची ट्रेन लेतलतिफी का कारण भारसाधक नही बता सके।