सिंगरौली की आवाज।
राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते से निराकृत हुए 1592 मामले
शनीवार को आयोजित हुआ लोक अदालत
सिंगरौली 15 सितम्बर-14 सितम्बर को जिले में आयोजित हुए लोक अदालत में 1592 विचाराधीन लम्बित प्रकरणों का समझौते के आधार पर निराकरण किया गया, जिला एवं सत्र न्यायालय बैढ़न एवं तहसील देवसर में विचाराधीन लम्बित प्रकरणों का समझौता होने से निराकरण कर दिया गया, आयोजित हुए लोक अदालत में जिले भर से आये लोगों का समस्या सुना गया, जिसमें ज्यादातर मामलों को पक्षकारों के आपस में समझौता कर लेने से तत्काल निराकृत कर दिया गया।
पुराने मामलों का किया गया त्वरीत सुनवाई
तहसील में चल रहे विचाराधीन लम्बित प्रकरणों का त्वरीत सुनवाई किया जाकर निराकृत किया गया।
लोक अदालत में उपस्थित रहे कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला
जिला एवं सत्र न्यायालय बैढ़न के द्वारा आयोजित हुए लोक अदालत में कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला उपस्थित रहे।