जिले में पदस्थ आरटीओ विक्रम सिंह राठौर का हुआ तबादला
अजय मार्को होंगे जिले के नये आरटीओ
सिंगरौली 15 सितम्बर-जिले में पदस्थ जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर का टीकमगढ़ में तबादला हो गया है, जिले के नये आरटीओ अजय मार्को होंगे, सागर जिले के मालथौन चेक प्वाइन्ट प्रभारी के रूप में पदस्थ रहे अजय मार्को सिंगरौली एवं सीधी जिले के नये आरटीओ होंगे,
दो जिले का प्रभार दिया गया अजय मार्को को
सागर में मालथौन चेक प्वाइन्ट प्रभारी के रूप में पदस्थ रहे अजय मार्को को सिंगरौली के साथ सीधी जिले का भी प्रभार दिया गया है, अजय मार्को सिंगरौली एवं सीधी का नये जिला परिवहन अधिकारी होंगे, अजय मार्को का नियुक्ति सिंगरौली से लगे सीधी जिले में भी आरटीओ के पद पर हुआ है,
दो जिले का कार्यभार संभालेंगे अजय मार्को
शासन की ओर से अजय मार्को को दो जिले का परिवहन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है, जिसमें सिंगरौली के साथ सीधी जिले का कार्यभार सौंपा गया है।