सिंगरौली की आवाज।
मोरवा में लम्बे समय तक बिजली रही गोल
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आयी सामने
सिंगरौली 15 सितम्बर-जिले के मोरवा में पूरे दिन बिजली गोल रही, बिजली विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नही दिये, जिले के बैढ़न समेत कई क्षेत्रों में लम्बे समय तक बिजली गोल रहती है, जिससे उपभोकता परेषान रहते हैं।
बिना किसी सूचना के क्षेत्रों में काफी देर तक बिजली रहती है गोल
बिजली विभाग की ओर से बगैर कोई सूचना दिये ही बिजली गोल रहती है, जिससे उपभोकताओं के कार्य में भी रूकावट आता है, एवं उपभोकता परेषान रहते हैं, बिजली विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे हैं,
बिजली गोल होेने से कार्य होता है बाधित
जिले में बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा अचानक बिना कोई सूचना दिये ही बिजली गोल कर दी जाती है, जिससे उपभोकताओं का कार्य भी बाधित होता है।
बिजली विभाग के अधिकारियों पर उपभोकताओं पर लगाया ये आरोप
उपभोकताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि बिजली गोल करने के पूर्व कोई सूचना नही दी जाती है, एवं लम्बे समय तक बिजली गोल होेने से कार्य पूरी तरह से बन्द हो जाता है,
जिले में लगातार बिजली विभाग की लापरवाही आती रहती है।