सिंगरौली की आवाज।
लापता बालक का कुएं में मिला शव
खुटार चौकी का है मामला
सिंगरौली 16 सितम्बर-जिले के खुटार चैकी अन्तर्गत सरहोखर गांव निवासी योगेन्द्र पाण्डेय का पुत्र राज पाण्डेय रविवार को सुबह घर से अचानक गुम गया था, जिसका दोपहर तक पता नही चलने पर परिजनों ने खुटार चैकी में षिकायत दर्ज कराया था, इसके बाद पुलिस ने गुमषुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलास शुरू कर दी थी, गायब राज पाण्डेय का शव खुटार गांव के कुएं में उतराता हुआ मिला।
कुएं में शव मिलने से मचा हड़कंप
गायब 12 वर्षीय राज पाण्डेय का कुएं में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, एवं परिजनों में डर का महौल हो गया, परिजनों कोे हत्या की आशंका होने लगी, शव मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्डम कराया।