सिंगरौली की आवाज। लगातार हुई तेज बारिश से घोघरा पनवार मार्ग पर बना पुल टुटा प्रधानमंत्री सड़क योजना में 3 साल पहले बना था पुल
सिंगरौली 19 सितम्बर-जिले के घोघरा एवं पनवार मार्ग पर प्रधानमंत्री सड़क योजना में निर्माण हुआ पुल तेज बारिश
के कारण टुट गया है, पुल टुटने से घोघरा एवं पनवार दो गांवों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है, जिले में लगातार हुई तेज बारिश के कारण पेड़, घर एवं पुल टुटकर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, घोघरा एवं पनवार मुख्य मार्ग पर निर्मित पुल टुटकर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, पुल टुटने से घोघरा एवं पनवार गांव के रहवासियों का आवागमन पूर्णतः बन्द हो गया है, जिससे दो गांवों के रहवासी पूरी तरह से परेशान हैं।
तेज बारिश से बड़ा पुल भी हुआ टुटकर ध्वस्त
लगातार हुई तेज बारिश के बहाव में जिले के कई क्षेत्रों में निर्मित पुल टुटकर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, पुल टुट जाने से क्षेत्रवासियों के आवागमन का कोई दूसरा रास्ता नही है, क्षेत्रवासियों को आवागमन के लिए कई प्रकार की समस्याएं उत्पन हो रही है।