सिंगरौली की आवाज।
खाना बनाने की बात को लेकर बरगवां थाना अन्तर्गत बाघाडिह निवासी शिवशंकर बियार ने पत्नी की कर दी मारकर हत्या
बरगवां थाना अन्तर्गत बाघाडिह गांव की अजीब घटना आयी सामने
छोटी सी बात को लेकर आरोपी युवक ने पत्नी की कर दी हत्या
सिंगरौली 19 सितम्बर-जिले के बरगवां थाना अन्तर्गत ग्राम बाघाडिह निवासी आरोपी शिवशंकर बियार ने खाना बनाते समय पत्नी से एक छोटी सी बात को लेकर आरोपी शिवशंकर बियार ने क्रोध में आकर पत्नी की मारकर हत्या कर दी, हत्या करने के बाद आरोपी शिवशंकर फरार हो गया है, घटना स्थल पर घटना स्थल पर टीआई बरगवां पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया है, पुलिस ने आरोपी की तलास शुरू कर दी है।