सिंगरौली की आवाज।
परसौना रोड में आवागमन हो रहा था बाधित
प्रशासन ने तिराहे से पुलिस सहायता केन्द्र को किया ध्वस्त
सिंगरौली-23 सितम्बर जिले में सिंगरौली तहसील अन्तर्गत परसौना मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिस सहायता केन्द्र भवन से आवागमन बाधित हो रहा था, जिससे प्रशासन ने ध्वस्त करवा दिया है, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमलेश बैस ने प्रशासन को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया था, मामले को संज्ञान में लेते हुए शनिवार को प्रशासन ने पुलिस सहायता केन्द्र भवन को ध्वस्त करवा दिया है।
पुलिस सहायता केन्द्र भवन हटने से मिली राहत
परसौना मुख्य मार्ग पर बने पुलिस सहायता केन्द्र भवन से आवागमन पूरी तरह से बाधित था, रहवासियों ने कहा कि पुलिस सहायता केन्द्र भवन हटने से राहत मिली है।