सिंगरौली की आवाज।
परियोजना को दी जाने वाली भूमि हस्तांतरित करायें: कमिश्नर
कामिशनर ने की समीक्षा
सिंगरौली 24 सितम्बर- कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक कमिशनर बीएस जामोद ने संभागीय बैठक की एजेंडा बिन्दुओं की समीक्षा की। उन्होंने 25 सितम्बर को अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा दिये गये निर्देश पालन की समीक्षा का उल्लेख किया और अधिकारियों को रिपोर्ट आंनलाईन अपडेट करने का निर्देश दिया। कमिशनर ने कहा कि सिंगरौली जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में प्रस्तावित विभिन्न सड़कों में स्वीकृति के अनुसार कार्य शुरू करायें।
गोड़ सिंचाई परियोजना के लिए संजय टाईगर रिजर्व तथा वन विभाग को दी जाने वाली भूमि कलेक्टर सिंगरौली हस्तांतरित करायें। परियोजना के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त करने के प्रयास करें। कमिश्नर ने सिंगरौली जिले के बैढ़न समूह नल-जल योजनाएं, चितरंगी महाविद्यालय में नये संकाय शुरू करने तथा निराश्रित गौवंश को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। बैठक में विडियो कान्फे्सिंग से कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत सीओ गजेन्द्र सिंह नागेश, एवं नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा मौजूद रहे।