सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह की अध्यक्षता में हुई एनसीएल की 46वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति बैठक
डीजीएमएस के निर्देशों के अनुपालन के लिए उपमहानिदेशक , गाजियाबाद ने की एनसीएल की सराहना
सुरक्षा पर अपनाएँ “जीरो टोलरेंस” की नीति : सीएमडी श्री भोला सिंह
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय में मंगलवार को 46वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता सीएमडी श्री भोला सिंह ने की। इस दौरान बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपमहानिदेशक खान सुरक्षा महानिदेशालय , गाजियाबाद श्री एस डी चिद्दरवार, डीएमएस वाराणसी डॉ एस एस प्रसाद, डीएमएस (इलेक्ट्रिकल) गाजियाबाद श्री प्रकाश कुमार वर्मा, डीएमएस (मैकेनिकल) गाजियाबाद श्री संदीप श्रीवास्तव, डीएमएस (माइनिंग) गाजियाबाद श्री नयन सिन्हा, एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी /संचालन) श्री जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री सुनील प्रसाद सिंह, डीजीएमएस कार्यालयों से अन्य प्रतिनिधिगण, जेसीसी सदस्य, सुरक्षा समिति के सदस्य, सीएमओएआई प्रतिनिधि, सभी क्षेत्रो के महाप्रबन्धक एवम् मुख्यालय के विभागाध्यक्ष शामिल हुए।
बतौर मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में उपमहानिदेशक खान सुरक्षा महानिदेशालय , गाजियाबाद श्री एस डी चिद्दरवार ने हाल ही में कोयला मंत्रालय के स्टार रेटिंग पुरुस्कारों में एनसीएल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाई दी। उन्होनें डीजीएमएस द्वारा दिये गए निर्देशों में से अधिसंख्य का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए एनसीएल प्रबंधन की सराहना की। साथ ही शून्य क्षति दक्षता प्राप्त करने के लिए टीम एनसीएल को प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात सुरक्षा एवं व्यावसायिक स्वास्थ्य के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये। अपने उद्बोधन के अंत में उन्होनें एनसीएल को सुरक्षित तरीके से उत्पादन करते हुए सफलता के नए आयाम गढ़ने के लिए शुभकामनाएँ दी ।
त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति को बतौर अध्यक्ष संबोधित करते हुए सीएमडी एनसीएल ने सुरक्षा को एक सतत प्रक्रिया बताया। उन्होने कहा कि एनसीएल कोल इंडिया की इकलौती कंपनी है जो उत्पादन, प्रेषण व अधिभार हटाव तीनों मानकों में में साल दर साल लगातार वृद्धि दर्ज़ कर रही है। बड़े पैमाने पर उत्पादकता व प्रेषण के आलोक में उन्होनें टीम एनसीएल से सुरक्षा पर विशेष ज़ोर देने का आह्वान किया। साथ ही खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा सुझाए गए विचारों को अक्षरश: पालन करने के लिए सभी को प्रेरित किया। उन्होनें यह भी कहा कि एनसीएल आधुनिक व आदर्श माइनिंग कर “सबके लिए बिजली” की भावना से कोयला पहुंचाता है । अपने उद्बोधन में उन्होनें हाल ही में हुई वैधानिक श्रमशक्ति व चल रही परिचालकों की भर्ती को विभागीय उत्पादकता के लिए मील का पत्थर बताया। उन्होने एनसीएल के प्रयासों से सिंगरौली परिक्षेत्र के पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक में हो रहे उल्लेखनीय सुधार का भी ज़िक्र किया । साथ ही सुरक्षा के सभी आयामों पर टीम एनसीएल से “जीरो टोलरंस” की नीति पर कार्य करने का आग्रह किया।
46वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक में एनसीएल के कार्यकारी निदेशकगण की ओर से बोलते हुए श्री जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/संचालन) एनसीएल ने उत्पादकता के साथ सुरक्षा मानकों पर भी खरा उतरने के प्रति एनसीएल की प्रतिबद्धता को दोहराया। साथ ही श्रमशक्ति को दक्ष बनाने हेतु व्यावसायिक स्वास्थ्य व सुरक्षा पर ध्यान देते हुए सतत प्रशिक्षण पर बल दिया।
इस दौरान डीजीएमएस के पदाधिकारी एवं श्रमिकसंघ प्रतिनिधियों ने भी सुरक्षा में निरंतर सुधार के संबंध में अपने विचार रखे एवं सुझाव दिये । इस अवसर पर एक सुरक्षा प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया जिसमें विगत वर्ष की बैठक का क्रियान्वयन प्रतिवेदन के साथ एनसीएल खदानों में संचालन के दौरान सुरक्षा के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों का विस्तृत ब्योरा रखा गया।
बैठक में शून्य क्षति दक्षता हासिल करने हेतु सुरक्षा शपथ भी ग्रहण की गई। तत्पश्चात सुरक्षा मशाल रैली को अतिथियों ने हरी झंडी दिखाई जो एनसीएल की सभी परियोजनाओं में जा कर सुरक्षित कार्य संस्कृति की अलख जगाएगी । बैठक के पूर्व राष्ट्र की ऊर्जा संरक्षा सुनिश्चित करने के दौरान शहीद हुए श्रमिक साथियों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। बैठक का समन्वय एवं अतिथियों का स्वागत महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव) श्री एल पी गोडसे और धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (सीएमसी) श्री राजीव सिंह ने किया ।
बुधवार को होगा वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2023 का समापन समारोह एवं परितोषिक वितरण
बुधवार को एनसीएल के दूधीचुआ क्षेत्र में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2023 का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें बीते दिसंबर माह के दौरान सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों एवं निरीक्षण के लिए सिंगरौली परिक्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ खदानों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में महानिदेशक, खान सुरक्षा महानिदेशालय, धनबाद श्री प्रभात कुमार बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। गौरतलब है कि खान सुरक्षा महानिदेशालय, वाराणसी क्षेत्र के तत्त्वाधन में आयोजित सुरक्षा सप्ताह एवं इसके समापन समारोह एवं परितोषिक वितरण में एनसीएल के अलावा सासन पावर लिमिटेड , जेपी पावर वैंचरस लिमिटेड, एपीएमडीसी एवं टीएचडीसी जैसी कंपनियाँ भाग ले रही हैं।