सिंगरौली 1 अप्रैल 2024/ जिले में विगत दिवस आधी तूफान से हुई किसानो की फसलो की क्षति के साथ साथ अन्य हुये नुकसानो का सर्वेक्षण कर भौतिक सत्यापन पश्चात प्रतिवेदन दिया जाना सुनिश्चित करे उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा राजस्व अधिकारियो को दिया गया। कलेक्टर ने बैठक के दौरान जिले में विगत दिवस आधी एवं तूफान से फसलो की हुई क्षति की समीक्षा उपखण्डवार करने के पश्चात सभी उपखण्ड अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने अपने उपखण्डो का सर्वेक्षण कर प्रतिवेदन दिया जाना सुनिश्चित करे।
कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि मतदान के पूर्व सेक्टर अधिकारी एवं जोनल अधिकारी अपने मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर शेष महत्वपूर्ण आवश्यकताओ को पूर्ण करना सुनिश्चित करे। जिसमें दिव्यांग समूहो के लिए व्हीलचेयर, रैम्प की सुविधा, गर्मी से निपटने के लिए छाया, पेयजल और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कर लिया जाये। किसी भी प्रकार की मतदान केन्द्र में कमी नही होने चाहिए।उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री को भी इस आशय के निर्देश दिये कि जिन मतदान केन्द्रो में विद्युत सप्लाई बंद है या विद्युत व्यवस्था नही हो पाई हो उन्हे तत्काल सही कराया जाये। कलेक्टर ने पिंक एवं महिला बूथ के लिए चिन्हित किये गये मतदान केन्द्रों को समय पर तैयार करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिये कि सीएम हेल्प लाईन में प्राप्त आवेदनो का शत प्रतिशत निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे ताकि जिले कि रैकिंग में सुधार हो सके। साथ जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी उचित मूल्य दुकानो पर निर्धारित समय सीमा के अंदर खाद्यान पूर्ति किया जाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर अरविंद झा, पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सृजन बर्मा, राजेश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, सौरभ मिश्रा, नंदन तिवारी सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।