रिश्वत के पैसे नहीं देने मुहर सिंह ने मारपीट और गाली गलौज की
पीड़ित नरेश यादव की शिकायत पर मोहर सिंह पर बरगवां थाने में दर्ज हुआ मामला।
बरगवां में सेक्यूरिटी सर्विसेज में सुरक्षा गार्ड की नौकरी के लिये कंपनी के सुरक्षा सुपरवाईजर मोहर सिंह के द्वारा 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई।
पीड़ित नरेश यादव द्वारा बरगवां थाने में लिखित शिकायत के बाद आरोपी मोहर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पीड़ित नरेश यादव पिता सुरेश यादव उम्र 32 वर्ष निवासी पुरेल थाना सरई ने थाने में मौखिक रिपोर्ट में जिक्र किया है कि मैं हिण्डालको कम्पनी में गार्ड की नौकरी करता हूं। सिक्योरिटी इंचार्ज मोहर सिंह मेरे माध्यम से रंजीत यादव, अमरेन्द्र यादव, देवेन्द्र यादव, लगनधारी यादव को गार्ड की नौकरी पर रखवाये थे तब किसी तरह से पैसे की मांग नही की गई लेकिन नौकरी पर जब 4 लोगो को रख लिया गया तब प्रत्येक व्यक्ति से 10-10 हजार रुपये की डिमांड सिक्योरिटी इंचार्ज द्वारा की गई जब सभी लोगों ने पैसे देने पर असहमति जताई तब सिक्युरिटी इंचार्ज ने फोन लगाकर गाली गलौज किया और ड्यूटी आने पर पैसों की बातचीत पर मारपीट शुरू कर दी गई।