सिंगरौली की आवाज।
एम्बुलेन्स चालक ने मरीज को ले जाने के लिए मांगे थे पैसे, अब कलेक्टर ने दी ऐसी सजा
सिंगरौली 10 सितम्बर-जिले के सरई तहसील के गन्नई गांव में 6 सितम्बर को 108 एम्बुलेन्स चालक एवं उसके सहयोगियों ने गन्नई निवासी मरीज के परिजनों से पैसा मांगा था, परिजनों के पैसा न देने पर पिड़ीत महिला को गम्भीर हालत में बीच सड़क पर उतार दिया था, जिस पर कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने संज्ञान में लेते हुए सरई सीएमएचओ को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं, दरअसल 6 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई से जिला अस्पताल के लिए महिला मरीज को एंबुलेंस के माध्यम से रेफर किया गया था, सरकारी एंबुलेंस में मरीज को अस्पताल जाने के लिए बैठाया गया था. जैसे ही 1 किलोमीटर दूर एंबुलेंस पहुंची तो चालक व कर्मचारी ने मरीज के परिजनों से पैसों की मांग करने लगे थे,
एम्बुलेन्स चालक ने पिड़ीत महिला के परिजनों के पैसा न देने पर पिड़ीत महिला तथा उसके परिजनों को बीच रास्ते में उतार दिया था।