सिंगरौली की आवाज।
कर्मियों से जुड़ी 21 सूत्री मांगों को लेकर कोल इंडिया आईटीआई इंप्लाईज एसोसिएशन (सीटिया) का ककरी महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष हुआ घेराव और प्रदर्शन।
सिंगरौली-कोल इंडिया आईटीआई इंप्लाइज एसोसिएशन (सीटिया) सीटू के ककरी शाखा सचिव प्रशांत सिंह ने बताया कि संघ कर्मचारियों की ज्वलंत एवं लम्बित मांगों को लेकर प्रबंधन को 21 सूत्री मांग पत्र जनवरी माह में दिया किन्तु कई माह बीत जाने के बाद भी प्रबंधन का रवैया उदासीन और नकारात्मक रहा,मजबूरन संघ को दिनांक 3 सितंबर से 5 सितंबर तक अपने प्रथम चरण के प्रस्तावित आंदोलन पर जाना पड़ा आंदोलन के अंतिम दिन प्रबंधन को द्वितीय चरण के आंदोलन का भी पत्र दिया गया पत्र में 14 (चौदह) दिनो में वार्ता की दिशा में पहल करने का आग्रह किया गया परंतु प्रबंधन द्वारा बीते 14 दिनों में संघ के प्रतिनिधियों से किसी भी प्रकार की सार्थक वार्ता नहीं की गई जिसके फल स्वरुप आज महाप्रबंधक ककरी क्षेत्र के कार्यालय के मुख्य द्वार में अपरान्ह 04:30 बजे से विशाल प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए आक्रोशित कर्मियों द्वारा इंकलाब जिंदाबाद के नारों सहित जब तक मांग ना होगी पूरी तब तक हम संघर्ष करेंगे, अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है,याचना नहीं अब रण होगा संघर्ष बहुत भीषण होगा के नारों से महाप्रबंधक कार्यालय में झंडा डंडे और साउंड के माध्यम से अपनी बातें रखी गई और तृतीय चरण के आंदोलन का ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में साफ किया गया कि यदि 15 दिन के अंदर प्रबंधन मांग पत्र में निहित समस्याओं का समाधान संघ से वार्ता कर नहीं करती है तो दिनांक 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक ककरी परियोजना के समस्त कार्यस्थलों पर नारेबाजी, काला फीता लगाकर विरोध प्रदर्शन वर्क टू रूल कार्य तथा जन जागरण का किया जाएगा, तत्पश्चात 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक ककरी महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष क्रमिक अनशन किया जाएगा और 26 अक्टूबर को ही सायंकाल 4:30 विशाल प्रदर्शन करते हुए चतुर्थ चरण के आंदोलन का ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस पूरे आंदोलन की अध्यक्षता ककरी शाखा के अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह द्वारा की गई संचालन सचिव प्रशांत सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम में एनसीएल जोन के अध्यक्ष प्रकाश पटेल महामंत्री अरविंद शाह संगठन मंत्री रामदयाल सिंह कोषाध्यक्ष विजय कुमार झा सहित ककरी शाखा के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे वहीं प्रदर्शन के कार्यक्रम को देखते हुए बड़ी संख्या में एनसीएल की सभी परियोजना इकाइयों से भी संगठन से जुड़े पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।