सिंगरौली की आवाज।
स्कूल जाने के दौरान नदी में डूबने से भाई-बहन की हुई मौत
गांव में पसरा मातम
लंघाडोल थाना अन्तर्गत बिन्दुल गांव में हुआ बड़़ा हादसा
भाई की जान बचाने के चलते चचेरे बहन की भी नदी में डूबने से हुई मौत
सिंगरौली 20 सितम्बर-जिले के लंघाडोल थाना अन्तर्गत बिन्दुल गांव में स्कूल जाते समय रमेश साकेत की तेज बहाव के कारण नदी में डूबता हुआ देख रमेश की चचेरी बहन खुशबू साकेत ने नदी में छलांग लगाते हुए बचाने की प्रयास की, तेज बहाव के कारण गहरे पानी में जाने के कारण दोनो लोगों की मौत हो गयी, यह दर्दनाक घटना सुनते ही आस-पास के लोग पहुंचे।
घटना स्थल पर पहुंची लंघाडोल पुलिस
घटना स्थल पर लंघाडोल पुलिस ने तत्काल पहुंच कर मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
नदी पार कर स्कूल जाते हैं बच्चे
लंघाडोल थाना अन्तर्गत ग्राम बिन्दुल में बच्चों को स्कूल जाने के लिए एक बड़ी नदी पार करना पड़ता है, बारिश होेने से नदी का जलस्तर बढ़ जाता है, जिससे बच्चों के जान का खतरा बना रहता है।