सिंगरौली की आवाज।
अतिथि शिक्षकों ने पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग मंत्री राधा सिंह को दिया ज्ञापन
नियमित करने की मांग
सिंगरौली 22 सितम्बर-जिले में अतिथि शिक्षकों ने पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग मंत्री राधा सिंह को ज्ञापन सौंपकर नियमित करने की मांग की है, मंत्री राधा सिंह के बगदरा क्षेत्र में दौरा करने जाने के दौरान बगदरा संकुल के अतिथि शिक्षकों ने मंत्री राधा सिंह को ज्ञापन देकर कहा कि अतिथि शिक्षकों का सरकार सम्मान करे।
अतिथि शिक्षकों ने मंत्री राधा सिंह को ज्ञापन देकर की ये मांग
अतिथि शिक्षकों ने मंत्री राधा सिंह को ज्ञापन देकर मांग किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के किये गये वादे को पूरा कराते हुए विभागीय परिक्षा कराकर उन्हें नियमित की जाय।
अतिथि शिक्षकों को नही मिल रहा है न्याय
अतिथि शिक्षकों को न्याय नही मिल रहा है, सरकार उन्हें नियमित करने पर कोई ध्यान नही दे रही है, जिससे
परेशान हैं, एवं आक्रोश हैं।