सिंगरौली की आवाज।
घर के बाहर बरामदे में सो रहे प्रौढ़ की अज्ञात लोगों ने टांगी से मारकर कर दी हत्या
आरोपियों की तलास में जुटी पुलिस
सिंगरौली 23 सितम्बर-जिले के निवास चौकी अन्तर्गत पापल गांव निवासी राम प्रसाद साहू ने शनिवार को अपने घर के बाहर बरामदे में सो रहा था] देर रात अज्ञात लोगों ने टांगी से मारकर हत्या कर दी।
खेतों मेें शव मिलने से परिजनों में मचा हड़कंप
अज्ञात लोगों ने राम प्रसाद साहू की हत्या करने के बाद शव खेतों में फेंक दिये] सुबह होते ही परिजन ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।
घटना स्थल पर पहुंचे देवसर एसडीओपी राहुल सैयाम
देवसर एसडीओपी राहुल सैयाम ने अपने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी लिया] परिजनों ने कहा कि कई वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था। पुलिस ने परिजनों के दी गई जानकारी के अनुसार विवेचना कर रही है] पुलिस ने आरोपियों की तलास शुरू कर दी है।