सिंगरौली की आवाज।
सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक करे निराकरणः-कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला
जनमन अभियान के तहत निर्धारित पैरामीटरो को लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करने का कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने दिये निर्देश
सिंगरौली 23 सितम्बर-सीएम हेल्प लाईन के लंबित आवेदनों को संतुष्टि पूर्वक समय-सीमा में निराकृत किया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही पीएम जनमन योजना के अन्तर्गत निर्धारित पैरामीटर के अनुसार लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया जाना सुनिश्चित करे। उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा जिलाधिकारियो को दिया गया।
कलेक्टर ने विभागवार 50 दिवस, 100 दिवस के लंबित शिकायतों के निराकरण के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि अभी भी कुछ विभागों के द्वारा लंबित प्रकरणो का निराकरण न करने के फलस्वरूप जिले की ग्रेडिंग प्रभावित हो रही है, जो अत्यन्त ही खेदजनक है। उन्होंने निर्देश दिये कि लंबित शिकायतों का समय के अनुसार संतुष्टि पूर्वक निराकरण करे, तथा जो सी श्रेणी में है वेबी श्रेणी में आये, प्राप्त शिकायतो को अनअटेंड न छोड़े अनिवार्य रूप से अटेंड किया जाये। कलेक्टर ने जनमन अभियान के तहत पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत दिये जाने वाले लाभ के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि उक्त योजना के तहत निर्धारित कीये गये सभी पैरामीटरो के तहत शत प्रतिशत कार्य किया जाकर हितग्राहियों को लाभ दिया जाना है। उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये कि आधार कार्ड, समंग्र आईडी, आयुष्मान कार्ड पात्र हितग्राहियों का शत प्रतिशत बनाये जाने हेतु सचिव, रोजगार सहायक एवं आशा कार्यकर्ता सहित अपने अधिनस्थ क्षेत्र के कर्मचारियों को जोड़कर लक्ष्य के अनुरूप कार्ड तैयार कराया जाना सुनिश्चित करे, कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहे।
कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को इस आशय के भी निर्देश दिये कि शासन स्तर से प्राप्त पत्र को समय पर जबाव दिया जाना सुनिश्चित करे, साथ ही जन प्रतिनिधियों से भी प्राप्त पत्रों पर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे।
बच्चों को लक्ष्य के अनुरूप एनआरसी केन्द्रों मे भर्ती कराने के लिए महिला बाल विकास अधिकारी के साथ साथ मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये। वही गर्भवती धात्री महिलाओं को समय-समय पर पोषण आहार एवं उनके स्वाथ्य जॅाच कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने 17 सितम्बर से जिले में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान की समीक्षा करते हुये शहरी क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए जनपद पंचायत के सीईओ नगर परिषदो के मुख्य नगर पालिका अधिकारियो से चलाए जा रहे अभियान के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि तिथिवार निर्धारिम कार्यक्रमो के तहत कार्यक्रमो का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही अभियान के दौरान जन कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करे।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को दिये जाने वाले लाभ की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त योजना का लाभ पराम्परिक शिल्पकार, कारीगरो कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित कर पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करे, साथ ही समय-समय पर योजना के प्रगति की जानकारी से अवगत कराये। बैठक के अंत में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अपने-अपने विभागों संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करायें।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर अरविंद झा, पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सृजन वर्मा, राजेश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा,डिप्टी कलेक्टर माइकल तिर्की, तहसीलदार रमेश कोल सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।