सिंगरौली/सोनभद्र से बड़ी खबर

सिंगरौली/सोनभद्र से बड़ी खबर लोकल माफियाओं के शिकंजे में फंसी कलिंगा कमर्शियल कॉरपोरेशन — फर्जी हाजरी, मनमानी भर्ती और मजदूरों के अधिकारों का हनन जारी

सिंगरौली/सोनभद्र से बड़ी खबर

लोकल माफियाओं के शिकंजे में फंसी कलिंगा कमर्शियल कॉरपोरेशन — फर्जी हाजरी, मनमानी भर्ती और मजदूरों के अधिकारों का हनन जारी

एनसीएल (Northern Coalfields Limited) की खदानों में काम कर रही कलिंगा कमर्शियल कॉरपोरेशन लिमिटेड (KCCL) एक बार फिर विवादों में है। कंपनी पर स्थानीय माफियाओं की पकड़ और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, माफियाओं के खास लोगों को 30-30 दिन की हाजरी दी जा रही है, जबकि अन्य मजदूर जो प्रतिदिन ड्यूटी कर रहे हैं, उन्हें सिर्फ 22 दिन की हाजरी दी जा रही है। यह भेदभाव कंपनी के भीतर चल रही फर्जीवाड़े की बड़ी तस्वीर पेश करता है।

इतना ही नहीं, शक्तिनगर और आसपास के करीब 10 ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने एनसीएल के सीएमडी को लिखित शिकायत भेजी है। शिकायत में कहा गया है कि कलिंगा कंपनी में मनमाने तरीके से…

Related Articles

Back to top button