सिंगरौली की आवाज।
एनसीएल गोरबी ब्लाक बी में CHP के कार्य में अनियमितता के कारण स्थानीय लोगों ने आक्रोश
में आकर धरने पर बैठकर काम कराया बन्द
कम्पनी से प्रभावित विस्थापितों ने कम्पनी के जीएम एवं प्रबंधक पर लगाया बड़ा आरोप
सिंगरौली -8 सितम्बर बताया जा रहा है कि गोरबी ब्लाक बी में कम्पनी प्रभावित/विस्थापितों को कोई रोजगार नही दे रही है, ग्राम पंचायत सोलंग के सरपंच दिलीप मिश्रा ने बताया कि बेरोजगार विस्थापित युवाओं को कम्पनी रोजगार नही दे रही है, कम्पनी से प्रभावित विस्थापित लोगों को कम्पनी न तो मुआवजा दे रही है, और न ही रोजगार दे रही है, उन्होंने बताया कि कम्पनी में मनमानी तरीके से भर्ती होती है, एवं विस्थापितों से रोजगार देने के नाम पर पैसा मांगते हैं, 4 ग्राम पंचायत के सरपंच एवं कम्पनी से प्रभावित विस्थापितों ने बताया कि ठेकेदार मनमानी करते हैं।
कम्पनी के नियमों के अनुपालन में कार्यरत मजदूरों के भूगतान को लेकर 4 ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं कम्पनी से प्रभावित/विस्थापितों ने काम बन्द कराकर किया धरना प्रदर्शन
ग्राम पडरी, चकुआर, सोलंग एवं राजखड़ के सरपंच एवं ग्रामीणों ने बताया कि कम्पनी बाहरी लोगों की भर्ती कर रही है, उन्होंने बताया कि कम्पनी से प्रभावित/विस्थापितों को कम्पनी रोजगार नही दे रही है, रोजगार न देेने से चारों ग्राम पंचायतों के बेरोजागर युवा एवं सरपंच आक्रोश में हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्थापितों के घर में कम्पनी का धुल जाता है।