सिंगरौली की आवाज।
जयन्त पुलिस ने अवैध पेट्रोल का परिवहन करने वाले पिकअप वाहन को जब्त कर की है बड़ी कार्रवाई
जयन्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सिंगरौली-24 सितम्बर-जिले के सिंगरौली तहसील अन्तर्गत जयन्त में अवैध पेट्रोल का परिवहन करने वाले पिकअप वाहन को जब्त कर बड़ी कार्रवाई की है, एक पिकअप वाहन से सीएचपी तरफ से बस पड़ाव जयन्त की ओर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था, सूचना मिलने पर जयन्त चैकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय ने टीम गठित कर भेजा जयन्त पुलिस ने यूपी 66 टी 6433 पिकअप वाहन को अवैध रूप से सीएचपी तरफ से बस पड़ाव जयन्त की ओर परिवहन करते हुए पकड़ा है, पिकअप चालक शम्भू साहनी निवासी लक्ष्मी मार्केट के कब्जे से 7 जरीकेन में 200 लीटर पेट्रोल जब्त किया है।